बदलते समय में बदलता बाल साहित्य
दिनांक 25 मार्च 2017 को कमला नेहरू कॉलेज फ़ॉर विमेन , फगवाड़ा के प्रांगण में राष्ट्रीय पुस्तक न्यास , नई दिल्ली, भारत और कमला नेहरू कॉलेज फ़ॉर विमेन , फगवाड़ा के तत्वावधान में बाल साहित्य पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया । इस विचार गोष्ठी का विषय था
' बदलते समय में बदलता बाल साहित्य '
इस अवसर पर राष्ट्रीय पुस्तक न्यास भारत द्वारा प्रकाशित श्री विष्णु प्रभाकर तथा श्री अमर गोस्वामी द्वारा लिखित बाल कहानियों की दो पुस्तकों का विमोचन भी किया गया। इन पुस्तकों की समीक्षा डा. आशा शर्मा तथा श्रीमती सुमन लता ने की।
समारोह के अध्यक्ष देवेन मेवाड़ी अपनी बात रखते हुए
प्रस्तुत हैं गोष्ठी की कुछ तस्वीरे
पंकज चतुर्वेदी जी कालेज की प्राचार्या डा. किरण वालिया
को विमोचन के लिए लाई गई पुस्तक भेंट देते हुए
डा. प्रीत अरोड़ा अपनी बात रखते हुए
उपस्थित छात्राओं के संग प्राचार्या और पंकज जी
प्राचार्या डा. किरण वालिया अनिल जायसवाल का सम्मान करते हुए
पुस्तक का विमोचन
छात्राएं गोष्ठी में भाग लेते हुईं
कमलेश भारतीय का सम्मान करते हुए प्राचार्या डा. किरण वालिया
फुर्सत के क्षण में प्राचार्या जी के आफिस में
डा. रश्मि खुराना(बाएं) का सम्मान करते हुए प्राचार्या डा. किरण वालिया
डा. आशा शर्मा, हिंदी विभागाध्यक्ष, कमला नेहरू कालेज, अपनी बात रखते हुए
नेशनल बुक ट्रस्ट के स्टाल पर छात्राएं
डा. दर्शन सिंह आशट का सम्मान करते हुए प्राचार्या डा. किरण वालिया
समारोह के अध्यक्ष देवेन मेवाड़ी अपनी बात रखते हुए
लेखिका और प्रकाशक रेनू चैहान
अनिल जायसवाल, डा. दर्शन सिंह आशट, देवेन मेवाड़ी और रेनू चौहान
कार्यक्रम के उपरांत कालेज प्रांगण में फुर्सत के क्षणों में
अखबारों में कार्यक्रम की रपट
This comment has been removed by the author.
ReplyDeleteसराहनीय आयोजन के लिए बधाई ।
ReplyDeleteSahityikmoradabad.blogspot.com